हैदराबाद को हराकर चेन्नई पहुंची इतनी बार आईपीएल के फाइनल में !
क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी सीएसके टीम किसी भी मायने में सचिन तेंदुलकर से पीछे नहीं हैं। हर साल, हर मैच और हर टूर्नामेंट में जब वे पिच पर उतरते हैं तो क्रिकेट के आंकड़ा विशेषज्ञ तुरंत पुस्तिका खंगालने लगते हैं। मंगलवार को आईपीएल-2018 के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को वानखेड़े स्टेडियम पर पराजित कर उन्होंने आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जो 11 में से 8 बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश पाने का भारत का ही नहीं बल्कि विश्व रिकॉर्ड है। दूसरी ओर सीएसके का यह आईपीएल के 11 सीजन में सातवां फाइनल होगा। यह टीम दो बार (2010 और 2011) में आईपीएल चैंपियन बनी जबकि चार बार उसे उपविजेता पद से संतोष करना पड़ा। अब देखना है क्या इस साल फाइनल जीतकर वह तीसरी बार चैंपियन बनेगी या पांचवीं बार उपविजेता पद से संतोष करना पड़ेगा।
धोनी आठवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे
धोनी इसमें से 7 बार (2018 सहित) सीएसके की ओर से और पिछले साल पुणे सुपरजायंट टीम की ओर से फाइनल मैच खेले हैं। धोनी और सीएसके आईपीएल के 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में शिरकत कर चुके हैं जबकि 2017 यानी पिछले साल धोनी पुणे टीम का नेतृत्व करते हुए उसे फाइनल तक ले गए थे। सबसे रोचक बात तो यह है कि इस रिकॉर्ड में धोनी ने अपने सबसे करीबी दोस्त और टीम के साथी सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। 2018 के पहले क्वालीफायर में दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन के बोल्ड हो जाने के साथ ही धोनी और सीएसके के फाइनल की राह आसान हो गई थी। अब सीएसके का फाइनल में मुकाबला दूसरे क्वालीफायर के विजेता के साथ 27 मई को वानखेडे स्टेडियम में ही होगा।
धोनी-रैना की जोड़ी का बढ़ता कीर्तिमान
रैना अब 2018 में अपना सातवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे। पहले यह रिकॉर्ड धोनी और रैना के नाम संयुक्त रूप से लिखा लेकिन दो साल पहले सीएसके पर दो साल का बैन लगने के बाद धोनी और रैना की जोड़ी टूट गई। धोनी जहां पुणे सुपरजायंट्स के साथ जुडे़ तो सुरेश रैना गुजरात लायंस में शामिल हुए। इस साल बैन पूरा होने के बाद धोनी और रैना फिर एक बार साथ हैं। धोनी के अलावा चेन्नई सुपरकिंग टीम की ओर से धोनी और रैना के बाद सबसे अधिक यानी 5-5 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड एल्बी मॉर्केल, एस बद्रीनाथ और रविचंद्रन अश्विन के नाम भी है जो सबसे के सब सीएसके की ओर से खेले हैं।
धोनी आठवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे
धोनी इसमें से 7 बार (2018 सहित) सीएसके की ओर से और पिछले साल पुणे सुपरजायंट टीम की ओर से फाइनल मैच खेले हैं। धोनी और सीएसके आईपीएल के 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में शिरकत कर चुके हैं जबकि 2017 यानी पिछले साल धोनी पुणे टीम का नेतृत्व करते हुए उसे फाइनल तक ले गए थे। सबसे रोचक बात तो यह है कि इस रिकॉर्ड में धोनी ने अपने सबसे करीबी दोस्त और टीम के साथी सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। 2018 के पहले क्वालीफायर में दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन के बोल्ड हो जाने के साथ ही धोनी और सीएसके के फाइनल की राह आसान हो गई थी। अब सीएसके का फाइनल में मुकाबला दूसरे क्वालीफायर के विजेता के साथ 27 मई को वानखेडे स्टेडियम में ही होगा।
धोनी-रैना की जोड़ी का बढ़ता कीर्तिमान
रैना अब 2018 में अपना सातवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे। पहले यह रिकॉर्ड धोनी और रैना के नाम संयुक्त रूप से लिखा लेकिन दो साल पहले सीएसके पर दो साल का बैन लगने के बाद धोनी और रैना की जोड़ी टूट गई। धोनी जहां पुणे सुपरजायंट्स के साथ जुडे़ तो सुरेश रैना गुजरात लायंस में शामिल हुए। इस साल बैन पूरा होने के बाद धोनी और रैना फिर एक बार साथ हैं। धोनी के अलावा चेन्नई सुपरकिंग टीम की ओर से धोनी और रैना के बाद सबसे अधिक यानी 5-5 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड एल्बी मॉर्केल, एस बद्रीनाथ और रविचंद्रन अश्विन के नाम भी है जो सबसे के सब सीएसके की ओर से खेले हैं।
Comments
Post a Comment