कल के मैच में धोनी ने दीपक चाहर की साथ ऐसा क्या किया कि दुनिया उन्हें भगवान मानने लगी?

महान कप्तान उसे नहीं कहा जाता जो अच्छे खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करवाये। महान कप्तान वह होता है जो अच्छे प्रदर्शन करने वाले शान्दार खिलाड़ी तैयार कर दे। धोनी को ऐसे ही कप्तान में माना जाता है। इसलिए धोनी के महान कहा जाता हैं। धोनी ने फिर से अपनी महानता का परिचय दिखाया है। उन्होंने इस आईपीएल के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी को ऑलराउंडर बना दिया जिसे दुनिया पहले सिर्फ तेज गेंदबाज के तौर पर जान रही थी। जैसे सोने की परख जोहरी को होती है वैसे ही अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की परख धोनी को होती है।


आखिर क्या किया धोनी ने जिससे कि दीपक चाहर को भी बना दिया ऑलराउंडर?

IPL सीजन 2018 के 56वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए वहीं दूसरी ओर शानदार धोनी की कप्तानी देखने को मिली जहां निचले क्रम के बल्लेबाजों को उपर भेजा गया और उन्होंने मैच को जीता दिया और वही एक और ऑलराउंडर की खोज हुई जहां पहले तेज गेंदबाज के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विजय शंकर जैसे नाम को चुना गया था अब एक और नाम जोड़ना पड़ेगा वह नाम है दीपक चाहर।

Match के दौरान धोनी ने अपनी टीम की बुरी स्थिति को देखते हुए दीपक चाहर को छठे नंबर पर भेजा जहां उन्होंने 20 गेंदों में 39 रन बनाए और वह भी 3 छक्के और 1 चौके की मदद से उसके बाद धोनी की इतनी तारीफ हो रही है कि कई लोगों ने तो यह भी कह दिया कि धोनी अगला दूसरा भगवान हैं पहला भगवान सचिन तेंदुलकर और दूसरा भगवान महेंद्र सिंह धोनी।

Comments